नये साल की पहली सुबह काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती बम से हमला
नई दिल्ली (the live ink desk). नये साल की पहली ही सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक आत्मघाती बम धमाका हुआ है। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बम धमाके की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस हमले में कई लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के अधिकारियों के मुताबिक यह आत्मघाती हमला सैन्य हवाई अड्डे के गेट पर हुआ है। इसमें कई लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः वृद्धाश्रम में आग से दो लोगों की मौत, 13 लोगों को बचाया गया
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में ताबड़तोड़ मिसाइल हमलाः जेलेंस्की ने कहा- जीत मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष
यह भी पढ़ेंः व्यावसायिक गैंस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हमारे कई सहयोगी इस हमले में मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। बता दें कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने वाली तालिबान ने सुरक्षा हालात को बेहतर करने का वादा किया था, लेकिन हाल के महीनों में अफगानिस्तान में कई छोटे-बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं। स्वघोषित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान इकाई ने यहां पर हुए कई आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है।
बीते महीने ही बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला किया था, जिसमें कम से कम छह चीनी नागरिक घायल हुए थे। इस हमले की भी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान इकाई ने ली थी। कुल मिलाकर बीते कुछ दिनों से अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है और आए दिन लोग आतंकवादी हमलों के शिकार हुए हैं। नये साल के पहले दिन हुए आत्मघाती बम धमाके में मरने वालों की गिनती तालिबान सरकार ने नहीं बताई है।