इजरायल पर हमलाः IDF की जवाबी कार्रवाई में हमास के 230 लड़ाके ढेर, एडवाइजरी जारी
The live ink desk. बीते शनिवार की सुबह से मधुपुर में चरमपंथी संगठन समाज द्वारा इसराइल पर एक के बाद एक किए गए ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट हमलों से कई लोगों की मौत हो गई हमास ने कई इजरायली महिला सैनिक और पुरुष सैनिक को बंदी बना लिया और उन्हें करने के बाद अत्यंत घोर यातना दी कई महिला सैनिकों के साथ समाज द्वारा बलात्कार के भी समाचार हैं।
इजरायल टाइम्स के अनुसार हमास द्वारा किए गए अटैक में 250 इजरायली नागिरक मारे गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इजरायल द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 230 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 1000 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मध्य पूर्व में घटनाक्रम बहुत तेजी से बदला है। इजरायली सेना ने गाजा के सात इलाकों में आम नागरिकों को अपनी-अपनी जगह पर रहने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
यह एडवाइजरी गाजा में चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला करने के लिए जारी की गई है। इजरायल के टीवी चैनल किबुजबेरी के मुताबिक मुख्यालय में बंधक बनाए गए कुछ लोगों को छुड़ा लिया गया है। दूसरी तरफ हमास की तरफ से कहा गया है कि इजरायल द्वारा किए गए अचानक हमले में उसे सिर्फ ईरान का समर्थन मिल रहा है।
Israel के कई इलाकों में राकेट से हमला, बजते रहे वार्निंग सायरन |
Hamas के हमले में कई इजराइली नागरिकों की मौत, Israel ने शुरू की जवाबी कार्रवाई |
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह एक कल दिन है। इसकी हमास को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। जो उसने सोचा भी न होगा। इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) ने कहा है कि उसके सैनिक 22 जगह पर समाज के चरमपंथियों से युद्ध लड़ रहे हैं।
एक बयान में आईडीएफ (IDF) ने कहा कि दो जगहों पर नागरिकों को बंधक बनाए जाने जैसे हालात हैं। यह भी कहा गया है कि हमास के अचानक हमले में कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन संख्या स्पष्ट नहीं है। यह भी बताया गया है कि ओफाकिम और बेरी में दो जगहों पर इजरायल के सैनिकों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी जारी है।
इधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा, वेस्ट बैंक में शांति और स्थिरता की अपील की गई है। उन्होंने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूदाबाद से फोन पर बातचीत की है। इसी कड़ी में सऊदी अरब ने इजरायल और फिलिस्तीन से युद्ध रोकने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।
इस बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही है और पूरा समर्थन देने की बात कही ।इजरायल पर आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ मध्य-पूर्व के देशों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैय्यब एर्दोआन ने इजरायल और फिलिस्तीन को सावधानीपूर्वक कदम बढ़ाने की अपील की है।
इधर, भारत से भी आई प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है। मोदी ने फिलीस्तीन और हमास को चरमपंथी संगठन बताया है। इसी कड़ी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो, जर्मनी के विदेश मंत्री और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वानडेर ने हमास के हमलों की कड़ी निंदा की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजरायल के साथ खड़े होने बात कही है।