राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग
कोर्ट से घर लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने किया हमला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने न सिर्फ गोली चलाई, बल्कि बमबाजी भी की। धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात की भनक लगते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी उमेश पाल और दोनों सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए धूमनगंज थाना क्षेत्र में घटनास्थल के इर्द-गिर्द कई थानों की फोर्स और पीएसी का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है। पुलिस आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।
फिलहाल, धूमनगंज एरिया में दिनदहाड़े हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना से काफी दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और वह पूरी तैयारी से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही मौका मिला, ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः पूरी प्लानिंग के साथ घात लगाए बैठे थे हत्यारे, जैसे ही उमेश पाल…
यह भी पढ़ेंः झलवा में कुर्क हुई 3.25 करोड़ रुपये की तीन मंजिला बिल्डिंग
यह भी पढ़ेंः सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, बच गई कुर्सी
बताते चलें कि शहर पश्चिमी से विधायक रहे राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। 25 जनवरी, 2005 को सुलेमसराय में हुई इस वारदात के बाद पूरा शहर सुलग उठा था। जगह-जगह आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इस मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ आदि के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल घटना का मुख्य गवाह है।
राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की थी। विधायक हत्याकांड में मुख्य गवाह होने के कारण उमेश पाल को कई दफा जान से मारने की धमकी दी गई। पूर्व विधायक स्व. राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल भी कई बार आशंका जाहिर कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांडः अतीक अहमद के बेटों समेत कई संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
बताया जाता है कि शुक्रवार को पेशे से अधिवक्ता उमेश पाल कोर्ट से घर लौट रहे थे। तकरीबन पांच बजे वह कार से मुख्य मार्ग होते हुए अपने घर की तरफ मुड़ने लगे। मोड़ पर जैसे ही वह कार से उतरने लगे, उसी दौरान उनपर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बचने के लिए उमेश पाल अपने घर की तरफ भागे, लेकिन हमलावरों ने पीछा करके फायरिंग की और बम फेंके। इस वारदात में उमेश पाल के साथ-साथ उनके दोनों गनर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बताते चलें कि उमेश पाल के द्वारा अतीक एंड कंपनी के ऊपर अब तक कई एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है।