राज्य

नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लागूः प्रयागराज, प्रतापगढ़ में पहले और भदोही में दूसरे चरण में होगा मतदान

लखनऊ/प्रयागराज/भदोही (आलोक गुप्ता). राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने रविवार की शाम सूबे में नगरीय निकाय चुनाव (municipal elections) मई में करवाने की घोषणा कर दी। चुनाव दो फेज में संपन्न करवाए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई। प्रथम चरण का मतदान चार मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। इसके बाद 13 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ मतों की गिनती की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार शाम आयोजित पीसी में 762 में से 760 नगरीय निकायों में चुनाव का कार्यक्रम जारी किया।

नगर निकाय (municipal elections) के कुल 14,684 पदों पर चुनाव के लिए 13752 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 43198 है। इन पर 43229379 मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे। निकाय चुनाव के प्रथम चरण में प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन और ललितपुर में मतदान संपन्न करवाया जाएगा।

नगरीय निकाय चुनाव 2023ः पांच साल में 2361 मतदान केंद्र और 96 लाख मतदाता बढ़े

इसी तरह दूसरे चरण में औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मीरजापुर, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज में चुनाव संपन्न करवाया जाएगा।

1437 पदों पर ईवीएम से डाले जाएंगे वोटः राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त के मुताबिक महापौर के 17 और पार्षद के 1420 पदों पर ईवीएम से चुनाव करवाए जाएंगे, जबकि बाकी पदों पर बैलट पेपर से मतदान संपन्न होगा। पहले चरण के में 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे और 20 अप्रैल को नाम वापसी की सुविधा मिलेगी। जबकि दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे और नाम वापसी के लिए 27 अप्रैल को मौका मिलेगा। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शाम से ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों ने विभिन्न पार्टियों के द्वारा लगवाए गए बैनर-पोस्टर को हटवाना शुरू कर दिया है।

तबादलों और विकास घोषणाओं पर रोकः निकाय चुनाव को संपन्न करवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 14684 पदों पर चुनाव संपन्न करवाने केलिए दो लाख से अधिक कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी जनपदों में तैयारी कर ली गई है। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और आवश्यकतानुसार पैरामिलिट्री फोर्स को भी डिप्लाय किया जाएगा। निकाय चुनाव संपन्न होने तक नगरीय क्षेत्रों में किसी विभाग में तबादले नहीं हो सकेंगे। सरकार के मत्रियों के राजकीय कार्यक्रम से दौरे नहीं होंगे। नई परियोजनाओं की स्वीकृति और घोषणा भी नहीं की जा सकेगी।

कुछ ऐसे किया गया है सीटों का आरक्षणः राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से रविवार की शाम 762 निकायों में से 760 नगरीय निकायों के लिए चुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। सूबे में नगर निगम की संख्या 17 है। नगर निगम में महापौर (मेयर) पद की आठ सीटों के अनारक्षित (सामान्य) रखा गया है। जबकि महिला को तीन, ओबीसी महिला को दो, ओबीसी को दो, एससी महिला एक और एससी को एक सीट आवंटित की गई है।

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद की कुल 199 सीटों में से 89 सीट अनारक्षित की गई है। इसी तरह महिला के लिए 33, ओबीसी के लिए 30, ओबीसी महिला के लिए 23, एससी महिला के लिए 16 और एससी के लिए आठ सीट रिजर्व रखी गई है। जबकि नगर पंचायतों में कुल 544 सीटों के लिए 240 सीट अनारक्षित, ओबीसी के लिए 76, ओबीसी महिला के लिए 75, महिला के लिए 69, एससी महिला के लिए 61 और एससी के लिए 23 सीट आवंटित की गई है। नगर निगम में वार्डों की संख्या 1420, नगर पालिका में 5327 और नगर पंचायतों में 7177 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button