राज्य

Umesh Pal Murder Case: अधिवक्ता विजय मिश्र लखनऊ से गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में वांछित चल रहे अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज पुलिस ने यह गिरफ्तारी लखनऊ से देर रात की। गिरफ्तारी के बाद माफिया अतीक अहमद  (Atiq Ahmed) के अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज लाया गया, जहां से अदालत में पेशी कराई गई। इसके बाद अदालत ने उन्हे जेल भेज दिया।

गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी विजय कुमार मिश्र पुत्र संतोष कुमार मिश्र के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मामले में केस दर्ज किया है। अधिवक्ता विजय मिश्र को धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी व 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 7 सीएलए एक्ट और 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के मामले में लखनऊ के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद विजय कुमार मिश्र को प्रयागराज में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद अदालत ने विजय मिश्र को जेल भेजने का आदेश है।

स्कार्पियो, होंडा सिटी में लादी राजस्थान की शराब, फिर भी भदोही में फंस गए तस्कर

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के अधिवक्ता विजय मिश्र कीपेशी के दौरान कचहरी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। अदालत के आदेश के बाद विजय मिश्र को जेल भेज दिया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी दीपक भूकर ने कहाकि अधिवक्ता विजय मिश्र, अधिवक्ता उमेशपाल हत्याकांड में वांछित थे। उन्हे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्त में आए अधिवक्ता विजय मिश्र पर पुराने शहर के एक प्लाई कारोबारी से रंगदारी मांगने का भी आरोप है। आरोपित है कि अतीक अहमद के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि, तब विजय मिश्र ने इस मामले में अपना पक्ष रखा था।

गौरतलब है कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड में पैरवी कर रहे गवाह उमेश पाल की सरेआम धूमगनंज के सुलेमसराय में हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था, जब उमेश पाल अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ कचहरी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सुलेमसराय में कार से उतरे, उसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरों ने फायरिंग कर देशभर में भूचाल ला दिया था।इस हमले में उमेशपाल के दो सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई थी।

फिलहाल, उमेश पाल हत्याकांड में अभी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाशी चल रही है। उसे पकड़ पाने में अब तक यूपी पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। शाइस्ता के अलावा अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर भी केस दर्ज है। पिछले दिनों विजय मिश्र ने अतीक के नाबालिग बेटों की कस्टडी अतीक के बड़े बहनोई को देने की वकालत की थी। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी दोनों नाबालिग बेटों को पुलिस ने रिमांड होम में रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button