स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय गौरव का दिनः राजेंद्र कुमार। हादीहाल के मंच पर छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहन प्रस्तुति
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जश्न-ए-आजादी के मौके पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत, जीवंत प्रस्तुतियों से हादीहाल (तुलसीसदन) के सभागार में जोश भर दिया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित नाकट की मनमोहक प्रस्तुति की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संत एंथोनी इंटर कालेज, संस्कार ग्लोबल स्कूल, राजकीय इंटर कालेज, साकेत गर्ल्स इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा, यह सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय गौरव और एकता का दिन है। हर भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है। इसी दिन हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी। वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई, ऐसे वीर जवानों को हमें याद करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कई वर्षों के संघर्ष, त्याग और बलिदान की बदौलत भारत देश को स्वतंत्रता मिली। स्वतंत्रता दिवस पर्व सरहदों की रक्षा करने वाली सेना, बहादुर पुलिस बल को याद करने का दिन है। देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शो एवं मूल्यों को अक्षुण्य बनाए रखें। हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों, बलिदानियों के बारे में बताया जाए।
इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वित्त) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने विचार रखे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ नवनीत सेहारा, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए दयाराम यादव, डीडीओ कृष्ण कुमार, डीआईओएस ओमकार राणा, बीएसए भूपेंद्र सिंह, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, प्रधानाचार्य फादर आनंद कुमार जॉन, अजय क्रांतिकारी, धर्मेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे।
साहसी सुनीता शक्ला को गायत्री अवार्ड
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा सुनीता शुक्ला को गायत्री अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने लुटेरों से न डरकर अपने साहस का परिचय दिया था। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस आरक्षियों क्रमशः अतुल कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार यादव, मनीष सिंह, सुनील कुमार यादव, आशुतोष पांडेय, मोहित यादव, धनंजय राय, जागीर सिंह, प्रवीण नयन, सनोज साहू, रमेश सिंह, गुलाब सिंह, आदित्य कुमार, इंदल यादव, संजीव आर्या, दिवाकर सिंह, राम बाबू, शशांक सिंह व चंद्रभान सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
काकोरी ट्रेन एक्शन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संत एंथोनी इंटर कालेज व बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. मोहम्मद अनीस व एआरपी धर्मेंद्र ओझा ने किया।
One Comment