बीडीओ से मिल बेघर महिलाओं ने मांगा आवास का लाभ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत अकौरिया की महिलाओं ने आज खंड विकास अधिकारी से मुलाकात की और खुद के बेघर होने की जानकारी देते हुए सरकारी आवास का लाभ दिलाने की मांग की। महिलाओं के आवेदन पर बीडीओ शंकरगढ़ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ग्राम पंचायत अकौरिया की रहने वाली सुशीला देवी, परोसीलाल, संदीप, पुष्पा देवी, अवधराज, भौंदल, फोटो देवी, रामस्वरूप, रिंकू आदि ने खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है। इसके लिए उन लोगों ने स्थानीय प्रधान व सचिव से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्हे आज तक आवासीय सुविधा का लाभ नहीं मिल सका।
बीडीओ से मिलने वाली महिलाओं व पुरुषों का कहना है कि उन्हेपेयजल योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवासीय योजना के लिए जब-जब उन लोगों ने आवेदन किया, उनका नाम ही काट दिया जाता है। इस पर बीडीओ ने मामले की जांच करवाने और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ पत्रकार को मातृशोक, मणिकर्णिका घाट पर छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि