अभिभावकों की प्रेरणा और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा Nipun Utsav
परिषदीय विद्यालयों में निपुण उत्सव का आयोजन, बढ़-चढ़कर अभिभावकों ने की सहभागिता
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पूरे जनपद के परिषदीय विद्यालयों में निपुण उत्सव (Nipun Utsav) आज पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बनकट (मोढ़) प्रेरणा उत्सव और अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श शिक्षक डा. ओम प्रकाश मिश्र ने मां सरस्वती की पूजा के साथ की। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बतौर चीफ गेस्ट एसएमसी अध्यक्ष सुभाष चंद विश्वकर्मा एवं अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कहानी, चित्र चार्ट, मैथ किट अन्य शिक्षण सामग्री का प्रयोग करते हुए भाषा एवं गणित जैसी बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों से उत्सव का उद्देश्य पूरा किया गया। संचालन अशोक कुमार गौतम सहायक अध्यापक ने किया।
Nipun Utsav का हिस्सा बन BSA ने बढ़ाया बच्चों और अभिभावकों का हौसला |
चढ़ाव कम लाने पर बारातियों-घरातियों में हाथापाई, बैरंग लौटी बारात |
कविता, कहानी और गीत से निपुण उत्सव में लगाया चार चांद |
शिक्षिका रूबी जायसवाल ने विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रियंका दुबे द्वारा दीक्षा एप, रीड एलांग एप, मिशन प्रेरणा एवं निपुण भारत के संदर्भ में चर्चा की। इसके अलावा निपुण लक्ष्य को हासिल कर चुके बच्चों को मेड़ल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अभिभावकों का हौसला बढ़ाया गया। अंत में विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए अभिभावकों के शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रेरणा साथी आदिति कनौजिया, कोमल, नीलम दुबे, मोरा दुबे आदि मौजूद रहीं।
इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय पाली में निपुण उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान मंजू देवी, एसएमसी अध्यक्ष अशोक कुमार एवं अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों को निपुण उत्सव के आयोजन का उद्देश्य समझाया गया। इस मौके पर एआरपी सर्वेश यादव, अध्यापक मूलचंद्र, रमाकांत मौर्य, आनंद मिश्र, प्रतिभा मिश्रा, सुमन गुप्ता, प्रतिमा देवी पाल, चंदा आदि मौजूद रहीं।
विकास खंड औराई के कंपोजिट विद्यालय मटकीपुर में भी निपुण उत्सव का आयोजन किया गया। अध्यापकों ने उपलब्धियों एवं संसाधनों की जानकारी अभिभावकों को दी। कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने सुसज्जित स्मार्ट कक्षा कक्ष, पुस्तकालय का अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पति सूर्यमणि दुबे ने अभिभावकों को से कहा कि वे बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उन्हें रोजाना स्कूल भेजने के लिए अवश्य प्रेरित करें, जिससे वह पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर एमपी दुबे, धर्मराज दुबे, सत्येंद्र दुबे, शिक्षक दिनेश कुमार, अनुपम कछवाह, सुनील कुमार सिंह, नीलम भारती, बिंदु श्रीवास्तव, नाएला, सरिता दुबे मौजूद रहीं।