अवध

मौत के बाद लाइनमैन को लावारिस छोड़ भाग निकले सहकर्मी, पावर हाउस में हंगामा

उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर माने परिजन, दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता

प्रयागराज (आरके सिंह). विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हुए भरहा के प्राइवेट लाइनमैन नितीश कुमार पटेल (28) के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में करछना पुलिस ने विद्युत विभाग के तीन जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और शासन की तरफ से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन उपजिलाधिकारी करछना ने दिया है।

गौरतलब है कि करछना के भरहा का निवासी नितीश कुमार पटेल (28) पुत्र स्व. विपिन कुमार करछना पावर हाउस में बतौर प्राइवेट लाइनमैन काम करता था। मंगलवार की रात जब वह घर सोया था, उसी दौरान कुछ लोग आए और फाल्ट ठीक करवाने के बहाने अपने साथ ले गए। रात में एचटी लाइन पर फ्यूज जोड़ने के दौरान नितीश कुमार एचटी लाइन कीचपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे नितीश को साथ रहे लोगों ने पहले अस्पताल पहुंचाया, जहां से जवाब मिलने पर उसका शव लावारिस अवस्था में छोड़कर सभी भाग निकले।

 भाकियू पदाधिकारियों ने निकलवाया खून और सीएम को लिखी पाती
सालभर पहले हुई हत्या के प्रकरण में आरोपी को सश्रम उम्रकैद, 26000 का अर्थदंड

आधी रात हुए इस वाकये की जानकारी किसी तरहघरवालों को हुई तो रोते-बिलखते घरवाले मौके पर पहुंच गए। सुबह होते-होते पावर हाउस में स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। परिजन व ग्रामीण मुआवजा व एफआईआर की मांग करने लगे। करछना प्रभारी भी मयफोर्स मौके पर पहुंचे, पर परिजन जिम्मेदार अधिकारियों के आने की मांग पर अड़े रहे।

बाद में उपजिलाधिकारी करछना मौके पर आए और विद्युत विभाग के लापरवाह तीन जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर, मुवावजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद शव को चीरघर भेजा गया। नितीश कुमार पटेल की मौत से पत्नी कंचन का रो-रोकर बुरा हाल है। नितीश को एक बेटी व दो बेटे हैं।

 स्कूल पढ़ने गए कक्षा दो के छात्र की मौत, शव छोड़ भाग निकले शिक्षक
युवक की मौत के बाद जमीन बेचने पहुंच गई तथाकथित पत्नी, हंगामा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button