Drugs Destruction Day: एसपी सतपाल अंतिल ने अपने सामने नष्ट करवाया नशीला पदार्थ
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे (Drugs Destruction Day) के मौके पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अपने सामने नशीले पदार्थंको नष्ट करवाया। पुलिस लाइन परिसर में ही कप्तान ने जेसीबी से गड्ढा बनवाया और उसमें विभिन्न मामलों से संबंधित नशीले पदार्थों को नष्ट करवाया। नशीले पदार्थों की बरामदगी कुंडा, मानिकपुर और कंधई पुलिस ने की थी। इस दौरान लगभग आठ किलो गांजा और 2500 नशीली गोलियां शामिल हैं।
ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे (Drugs Destruction Day) के मौके पर जनपद के विभिन्न थानों से एनडीपीएस एक्ट के 10 अभियोगों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा नष्ट करवाया गया। इसमें 7.9 किलो गांजा, 18 पुड़िया गांजा व डायजापाम की 2500 गोलियां शामिल हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), क्षेत्राधिकारी रानीगंज के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
HT line के तार से महिला का गला कटा, लकड़ी के सहारे दौड़ रहा जानलेवा तार |
19 जुलाई को मिलेगा ड्रेस और स्कूल बैग का पैसा, योजनाओं का होगा लोकार्पण |