अवध

उपश्रमायुक्त दफ्तर पहुंचे इफको के ठेका मजदूर, शनिवार को भी ड्यूटी देने की मांग

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ से जुड़े सैकड़ों मजदूरों (IFFCO’s contract laborers) ने शनिवार को उपश्रमायुक्त कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और शनिवार को भी ड्यूटी दिए जाने की मांग की।

बताते चलें कि इफको फूलपुर में हजारों की संख्या में ठेका मजदूर काम करते है, जिनमें मजदूरों (IFFCO’s contract laborers) को राष्ट्रीय व राजकीय अवकाश के साथ ही सरकार द्वारा तय नियमानुसार अवकाश दिया जाना चाहिए। इसके अलावा इफको में वर्षों से कार्यरत मजदूरों को शनिवार की ड्यूटी से बाहर रखा जाता है।

पौधरोपण अभियानः पावर प्लांट में रोपे गए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
केपी मिश्र महिला डिग्री कालेज में शिक्षकों और छात्राओं ने रोपे 475 पौधे

इस मसले की शिकायत उपश्रमायुक्त से की गई तो उन्होंने हस्तक्षेप करते त्रिपक्षीय वार्ता शुरू कराई है, जो अभी भी जारी है। तो दूसरी तरफ इफको प्रबंधन की तरफ़ से आए वार्ताकारों का कहना है कि इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ का न तो श्रम विभाग में पंजीकरण है औऱ न ही इनके साथ ठेका मजदूरों की सदस्यता और समर्थन है।

इसी समस्या से परेशान ठेका मजदूरों (IFFCO’s contract laborers) ने शनिवार को उप श्रमायुक्त दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया। ठेका मजदूरों ने इफको प्रबंधन के झूठे और बेबुनियाद तथ्यों के खिलाफ आवाज उठाई। श्रमायुक्त कार्यालय में पंजीकृत इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ की कार्यकारिणी की सूची के साथ मजदूरों ने स्प्ष्ट रूप से सक्षम वार्ताकार अधिकारी से कहा कि शांतिपूर्ण तरीके त्रिपक्षीय वार्ता कराकर मजदूरों को शनिवार का कार्यदिवस (ड्यूटी) दिया जाए, अन्यथा मजदूर लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

 संगमनगरीः आठ दिन में 2.85 मीटर बढ़ा नैनी और छतनाग में जलस्तर
आज है सांसद Rita Bahuguna Joshi का जन्मदिन, राष्ट्रपति ने भेजा बधाई संदेश

इफको ठेका मजदूरों का समर्थन करते हुए इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि हम पहले भी इफको ठेका मजदूरों के संघर्ष में साथ थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।

इस प्रदर्शन में एक्टू राष्ट्रीय सचिव डा. कमल उसरी, इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ अध्यक्ष कॉमरेड विजय सिंह, उपाध्यक्ष त्रिभुवन यादव, मंत्री कॉमरेड त्रिलोकी पटेल, कोषाध्यक्ष फूलचंद्र प्रजापति, उपमंत्री मनोज कुमार, कार्यालय मंत्री राजनाथ, प्रचार मंत्री जगदीश, अमर सिंह, कमल सिंह, नान्हू दास, रामचंद्र, हेमलाल, राजनाथ सेकेंड, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला संयोजक कॉमरेड सुभाष पटेल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button