अवध

जनसमस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकताः डा. रीता जोशी

प्रयागराज सांसद ने कपरौड़ा में लगाई जन चौपाल, आमजन से मिलकर सुनीं समस्याएं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। आम जन से संवाद करते हुए सांसद ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है। विकास योजनाओं को जन-जन के बीच पहुंचाने का हमारा पूरा प्रयास रहा है।

विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम कपरौड़ा छाप में आयोजित जन चौपाल में उन्होंने कहा कि लोगों को जन विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसके लिए सांसद निधि से अनेक कार्यक्रम, जहां भी आवश्यकता थी, वहां सुविधा प्रदान की गई। इस क्रम में उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होने की बात कही। जन संवाद का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रमणि मिश्र ने किया। इस दौरान कुलदीप पाठक ने अनेक समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।

UPSTF के हत्थे चढ़े वन्य जीव तस्कर, 500 प्रतिबंधित तोते बरामद
 आधी रात जन्मे लीलाधर, जन्मोत्सव पर भक्तों ने सजाई मनमोहक झांकी

सांसद प्रतिनिधि संतप्रसाद पांडेय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याएं अतिशीघ्र दूर की जाएंगी। इस मौके पर समाजसेवी जीत बहादुर सिंह, लोकनाथ पांडेय,  रामायण शुक्ल, महेश त्रिपाठी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शुक्ल, प्यारे मोहन शुक्ल, चंद्रशेखर मिश्र, पृथ्वीराज साहू, प्रधान झंझरा चौबे ज्ञानू महाराज, शिव सजीवन त्रिपाठी, विजय शंकर शुक्ल, रामगरीब पांडेय, परमेश्वर नाथ पाठक, बाबा पाठक सहित भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण पर विशेषः त्रेतायुग में कान्हा की हो गई थी बांसुरी
Hapur case: सीओ, इंस्पेक्टर समेत 51 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर

जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी नारी बारी संतोष सिंह भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ ग्राम कपरौड़ा छाप में वरिष्ठ समाजसेवी अर्कनाथ ठाकुर के द्वारा जनमाष्टमी पर आयोजित दो दिवसीय मानस पाठ एवं सर्वहारा भंडारा में सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी मौजूद रहीं। इस दौरान सांसद ने लोगों के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ कवि प्रमोद बाबू झा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button