महिलाओं से अभद्रता पर एडीओ पंचायत का घेराव, खंड विकास अधिकारी से तकरार
भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन ने तहसील व ब्लाक कार्यालय पर किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दिया कार्यवाही का भरोसा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सीएम आवास योजना में घर-घर सर्वे व सत्यापन नहीं किए जाने को लेकर भाकियू (भानु) की मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने ग्रामीणों संग ब्लाक व तहसील कार्यालय का घेराव किया। उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के समक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) की महिला मोर्चा इकाई की तरफ से एडीओ (पंचायत) रमाकांत पांडेय पर आरोप लगाया गया कि वह महिलाओं से अभद्रता से बात करते हैं। कोल-आदिवासी व मुसहर समाज के लिए विशेष मुख्यमंत्री आवास आया है, जिसका सर्वे करवाने की मांग पर एडीओ के द्वारा गलत व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। महिला मोर्चा ने बीडीओ परभी निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग उठाई।
जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर बुजुर्ग माता-पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्यारोपी फरार |
Triple Murder: जमीनी विवाद में पिता-पुत्री और दामाद की गोली मारकर हत्या, आगजनी |
प्रदर्शन के दौरान भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम करछना से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं होने पर दर्जनों की संख्या में लोग तहसील मुख्यालय पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही एसडीएम करछना मौके पर पहुंचे और भाकियू पदाधिकारियों से बातचीत कर उन्हे सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी ने बताया कि करछना विकास खंड के किसी भी गांव में मुख्यमंत्री आवास को लेकर सर्वे व सत्यापन नहीं किया जा रहा है। इस दौरान भाकियू की तरफ से एसडीएम को आवास, नाली, पेयजल, सड़क की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मंजूराज आदिवासी ने कहा कि ग्राम पंचायत मुंगारी के धीर का तारा पर आबाद आदिवासी परिवारों के लिए कोई पक्का मार्ग नहीं है। इस पर एसडीएम ने शनिवार को विशेष रूप से बात करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
ब्लाक व तहसील मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन के दौरान संरक्षक देशराज राज बौद्ध, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी, अभयराज सिंह, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, अनिल बिंद, जिला सचिव सरिता आदिवासी, मधु आदिवासी, मीनाक्षी आदिवासी, रामबहादुर कुशवाहा, विजय लक्ष्मी, आरती, ललऊ यादव सहित सैकड़ों किसान, मजदूर व महिलाएं उपस्थित रहीं।
एयरफोर्स डे-2023: 10 किमी की परिधि में ड्रोन, पतंग और लेजर लाइट प्रतिबंधित |
‘सिद्ध योगियों द्वारा पोषित नाथ परंपरा एक विलक्षण और क्रियात्मक साधना पद्धति’ |