‘सनातन की खिलाफत करने वाले न जाने कितने आए और चले गए’
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत मोहब्बतपुर पाइंसा में घर-घर भाजपाइयों ने दी दस्तक
कौशांबी. मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के तहत आंगन की मिट्टी और अक्षत के रूप में चावल संकलन के लिए गुरुवार को भी भाजपाइयों ने घर-घर दस्तक दी। हाथ में तिरंगा और भारत माता का जयकारा लगाते हुए भाजपाइयों ने सिराथू के ग्रामसभा मोहब्बतपुर पाइंसा के हर घर में दस्तक दी। मिट्टी संकलन करने वालों की टोली ने मोहब्बतपुर पाइंसा थाने से भी मिट्टी ग्रहण की। यहां पर पुलिस कर्मियों ने कलश में मिट्टी डाली।
गुरुवार को यह अभियान ग्रामप्रधान रियाज अहमद की अगुवाई में चलाया गया। इस अभियान को ऊर्जा प्रदान करने के लिए जिला महामंत्री जयप्रकाश विश्वकर्मा के साथ जिला उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा) विकास पांडेय भी मौजूद रहे। मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के दौरान नेता द्वय ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार ने समूचे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।
शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति को चरित्रवान बनानाः शिव अवतार |
यमुना नदी में नम आंखों से प्रवाहित किए गए इमामबाड़े का फूल |
सनातन की खिलाफ करने वाले कुछ नेताओं की निंदा करते हुए कहा कि सनातन धर्म का न कोई आदि है न अंत। इतिहास गवाह है कि सनातन को मिटाने वाले कई आए व भारत की धरती में मिट गए। कुछ सत्तालोभी लोग कुर्सी पाने और बचाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, ऐसे विचारधारा वाले लोगों से बचने की जरूरत है।
ग्राम प्रधान की अगुवाई में घर-घर जाकर मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान की जानकारी दी और इस पुनीत कार्य में हर किसी के सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त किया।
मिट्टी और अक्षत संकलन के लिए ग्रामसभा मोहब्बतपुर पाइंसा में निकाली गई कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधान ने अभियान में सहभागी बनने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य हारून अहमद, आशु पांडेय, इम्तियाज़ अहमद पंचायत सहायक, अरशद अली, मोहम्मद आसिफ समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
अंतिम दौर में अजादारीः रविवार को निकलेगा चुप ताज़िया व अमारी का जुलूस |
मवेशियों के साथ धरे गए तीन तस्कर, नारीबारी से शंकरगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी |