सांसद रीता जोशी ने घर-घर दी दस्तक, अक्षत संग मांगी आंगन की मिट्टी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र के बारा विधानसभा में मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati-Mera Desh) कार्यक्रम में भाग लेकर अभियान में शामिल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संकल्पित कार्यक्रम मेरी माटी-मेरा देश का शुभारंभ करने के पश्चात सांसद ने ग्राम लोटाढ़, रैपुरा एवं खूजी में चावल के रूप में अक्षत, मिट्टी का संकलन किया और पंच प्रण की प्रतीज्ञा दिलाई।
सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि आजादी का अमृतकाल एक ऐसा अवसर है, जिसमें भारतवासियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे राष्ट्रीयता के भाव में ओतप्रोत होकर उपनिवेशवादी चिन्हों से मुक्ति प्राप्त करेंगे और अपनी संस्कृति में गौरव महसूस करते हुए भारतीय सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता में ऐसा तालमेल बैठाएंगे कि 2047 तक भारत विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त कर सकें।
एमपी के रहने वाले दो शातिर चोर शंकरगढ़ में गिरफ्तार, मोबाइल और नगदी बरामद |
असीराने करबला की याद में निकाला गया जुलूस, नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा |
सांसद प्रो. जोशी ने कहा कि 15 सितंबर से सभी ग्रामों से एकत्रित मिट्टी से भरे कलश ब्लाक मुख्यालय पर एकत्रित किए जाएंगे। इसके बाद माटी (Meri Mati-Mera Desh) को एक कलश में स्थानांतरित कर जिला स्तर पर और फिर प्रदेश की राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को सौंपा जाएगा। प्रदेश के समस्त जिलों की माटी एक बड़े कलश में एकत्रित कर दिल्ली ले जाई जाएगी। वहां अमृतवन में देशभर से आई छह लाख से अधिक गांवों की माटी मिट्टी से 75000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अंजनीलाल के साथ ग्राम रैपुरा की प्रधान उर्मिला देवी, श्याम बाबू प्रजापति, आशुतोष त्रिपाठी, सज्जन देव, राम कैलाश, बबुआन मिश्र, दिनेश तिवारी, लोटार प्रधान अलीमा, सुजीत द्विवेदी, ग्राम खुजी के प्रधान आशीष पाल, लालजी पाल, पप्पू द्विवेदी, कमलेश मिश्र, शिव प्रसाद केसरवानी आदि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः 200 फुटेज खंगालने पर सामने आया लव स्टोरी का खौफनाक अंत |
माफिया विजय मिश्र पर एक और चोट, शागिर्द का दोमंजिला आलीशन भवन कुर्क |