गंभीर बीमारियों से बचाता है स्तनपानः डा. रीता सिंह
विश्व स्तनपान दिवस पर सीएचसी शंकरगढ़ में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. स्तनपान, मां और बच्चे के लिए काफी लाभकारी होता है। स्तनपान से कैंसर, मधुमेह और हाई ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा यह बच्चे के लिए भी कई मायनों में फायदेमंद साबित होता है।यह बातें स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने कही। विश्व स्तनपान दिवस के मौके परसीएचसी शंकरगढ़ में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में डा. रीता सिंह ने सभी महिलाओं को स्तनपान केलिए प्रेरित किया।
डा. सिंह ने कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास और मां के बेहतर स्वास्थ्य केलिए स्तनपान बेहद ही जरूरी है। बताया कि जन्म के बाद बच्चे को पहले आहार के रूप में मां का ही दूध पिलाना चाहिए। शुरुआत के छह महीने बच्चे को मां का ही दूध पिलाएं। छह महीने के बाद बच्चेको थोड़ा-थोड़ा ऊपरी आहार देना शुरू करें। इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होता है। स्तनपान से बच्चों के अंदर विभिन्न प्रकार के रोगों सेलड़ने की शक्ति प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ेंः पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने भी स्तनपान को जरूरी करार दिया। कहा कि स्तनपान से मां-बच्चे के बीच एक भावनात्मक रिश्ता बनता है। जो बच्चे के विकास में अतिसहयोगी होता है। यह कई प्रकार के रोगों से भी बचाव करता है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करता है। इसके अलावा मां के दूध में कई प्रकार के प्राकृतिक रसायन भी मौजूद होते हैं, जो बच्चे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इस कार्यक्रम में डा. अनूप सिंह, एचीओ नेम कुमारी बीपीएम, सीएचओ, आशा, एएनएम समेत तमाम धात्री व गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ेंः पीआरपी कर्मियों को टार्च, रेनकोट संग मिला छाता देकर किया प्रोत्साहित