शंकरगढ़ राजभवन परिसर में मेले के दूसरे दिन उमड़ी भीड़, अवाम ने पेश किया नजराना
तीन दिन लगने वाले ऐतिहासिक मेले का समापन गुरुवार को, मुस्तैद रही शंकरगढ़ पुलिस
प्रयागराज. यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक प्राचीन नगरी शंकरगढ़ आज दशहरा मेला से गुलजार नजर आई। राजभवन परिसर में लगने वाले तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणांचल से लोग जुटे। जिले में लगने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश से भी भारी संख्या में लोग मेला देखने और खरीदारी करने केलिए आते हैं।
शंकरगढ़ के राजभवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन भारी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शंकरगढ़ एसओ अपने मातहत कर्मियों के साथ तल्लीन नजर आए। हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार के मेले में वह रौनक नजर नहीं आ रही है। इस बार दशहरा मेला के मौके पर कस्बे की सजावट नहीं की गई है।
नारीशक्ति वंदन सम्मेलनः अपने सांसद को पहनाई माला, सेल्फी लेने को मची होड़ |
Check Bounce प्रकरण में छह माह की सजा, 10 लाख रुपये का अर्थदंड |
दूरदराज से आए लोगों ने मेले के दूसरे दिन जमकर खरीदारी की। बच्चों ने झूले का आनंद लिया। रोजमर्रा की जरूरतों वाली दुकानों पर महिलाओं और पुरुषों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। मेले में समीपवर्ती जनपद चित्रकूट के अलावा मध्य प्रदेश के रींवा जनपद के समीपवर्ती दर्जनों गांवों के लोगों ने भी इस मेले का लुत्फ उठाया।
गांव के चौरा पर आरती-प्रसाद वितरण में पहुंचे युवक को पीटा |
10 हजार रुपये का इनामिया हत्यारा गिरफ्तार, झाड़ियों में छिपाई थी तलवार |
इसके पूर्व मेले के प्रथम दिन राजा शंकरगढ़ महेंद्रप्रताप सिंह को स्थानीय अवाम (आम जनता) ने अपनी तरफ से नजराना पेश किया। नजराना पेश किए जाने की यह परंपरा सदियों से निभाई जा रही है। राजा शंकरगढ़ ने भी नजराने के रूप में अवाम की तरफ से दी गई भेंट को स्वीकार किया और इस अतुलनीय प्रेम के लिए आभार जताया।