अवध

विशेषाधिकार समिति का छलका दर्द, जनप्रतिनिधियों का भी फोन नहीं उठाते अधिकारी

विधान परिषद की ‘विशेषाधिकार समिति’ ने जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एमएलसी विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता में विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में प्रयागराज एवं फतेहपुर के अधिकारियों ने भाग लिया। विशेषाधिकार समिति के सदस्य पवन सिंह, अशोक अग्रवाल, कुंवर महाराज सिंह, सत्यपाल सैनी, केपी श्रीवास्तव की मौजूदगी में एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने प्रत्येक माह किसी भी दिन बैठक कराने की बात कही।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर समस्त जिलास्तरीय अधिकारी अपने मोबाइल में फीड कर लें, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उसका दुरूपयोग न कर सके और जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठाएं, यदि किसी कारणवश फोन न उठा पाएं तो कालबैक कर बात कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

आईजीआरएस पोर्टलः दो दिन में करवाएं डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों का निस्तारण
 कांवरियों की सुविधा के लिए हफ्ते में चार दिन होगा रूट डायवर्जन

मुख्य विकास अधिकारी ने शासनादेश के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई। समिति ने पूछने पर बताया गया कि जनपदीय अधिकारियों द्वारा शासनादेशों के अनुरूप सदस्यों को समुचित सुविधाएं व जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं। सीडीओ ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो शिकायतें प्राप्त होते हैं, उनका संबंधित विभागों को भेजकर रजिस्टर में अंकन किया जाता है और शिकायतों के निस्तारण से जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाता है।

विशेषाधिकार समिति ने जानकारी ली कि क्या विधान मंडल के सदस्यों द्वारा जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध किसी कार्यवाही की संस्तुति वर्ष 2022-23 में की गई थी, साथ ही यह भी पूछा गया कि जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से संपर्क व उनकी दृष्टि में विधान मंडल के सदस्यों की स्थिति क्या है, तो बताया गया कि अतिसम्मानीय है। समिति ने पूछा कि सदन अथवा उसकी समितियों को जिला स्तर से प्राप्त उत्तर की स्थिति क्या है तो बताया गया कि प्राप्त पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है।

25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार
 हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

अंत में विशोषाधिकार समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार रखें, उनकी शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। अध्यक्ष ने महाकुंभ-2025 के आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कहा कि जो भी परियोजनाएं हैं, उनको निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराएं। उन्होंने नदियों, तालाबों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण कराने के लिए कहा। हर घर नल जल योजना की जानकारी ली। सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों, शिलान्यास, लोकार्पण या लाभार्थिंयों को योजनाओं से लाभांवित कराए जाने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किए जाने के लिए कहा है।

बैठक में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी फतेहपुर श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग  आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button