तकनीकी खामी के चलते खेत में उतरना पड़ा एयरफोर्स का हेलीकाप्टर
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर रहे इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकाप्टर चेतक (Air Force helicopter) को शनिवार को खेत में उतारना पड़ा। आसमान मेंउड़ान के दौरान आई तकनीकी खामी को देख पायलट ने होलागढ़ (पावर हाउस के नजदीक) में एक समतल खेत में हेलीकाप्टर को सुरक्षित लैंड करवाया। खेत में वायुसेना के हेलीकाप्टर के उतरने की जानकारी होते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर लगने पर मुकामी पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स का हेलीकाप्टर (Air Force helicopter) रूटीन प्रशिक्षण के उड़ान पर था। पूर्वाह्न लगभग 10.40 बजे प्रयागराज के होलागढ़ एरिया में पहुंचने पर हेलीकाप्टर कुछ तकनीकी खामी आ गई। इस परपायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकाप्टर को सकुशल खेत में ही लैंड करवाया, इस दौरान किसीभी प्रकार की घटना नहीं हुआ। हेलीकाप्टर चेतक के सही-सलामत लैंड होने केपश्चात पायलट ने इसकी जानकरी एयरफोर्स के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलने पर एयरफोर्स की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचीऔर हेलीकाप्टर (helicopter) में आई खामी को दूर किया। इसके बाद हेलीकाप्टर वापस आसमान में उड़ गया। हेलीकाप्टर लगभग दो घंटे यहां परथा। इस दौरान फोटो खींचने और सेल्फीलेने वालों का मजमा लगा रहा।
Prayagraj में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सिर में मारी गई गोली |
सुन लो तस्करी करने वालों, बांग्लादेश और महाराष्ट्र के बीच में भदोही भी पड़ता है! |