राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगा भारत रत्न वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन
कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों में विचार गोष्ठी के साथ दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “यूनिटी रन” सहित आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 31 अक्टूबर को भारत रत्न, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएगी। जिला प्रशासन ने भी इसके लिए खास तैयारी की है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आज वर्चुअल बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ेंः Meja Power Plant: चिमनी से निकल रही जहरीली गैस, समय पर चालू नहीं हो पाया FGD Plant
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का संदेश देती एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अलावा सुबह 10 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा ली जाएगी। कहा, एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पीएससी, एनसीसी कैडेट व अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से जनपद में कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः डेंगू के डंक से ग्रामीण बेहाल, युद्धस्तर पर करवाई जाए फागिंग
यह भी पढ़ेंः कुछ इस तरह दिखती हैं स्मार्ट बनने जा रहे प्रयागराज की गलियां
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला कारागार में राष्ट्रीय एकता को केंद्र में रखते हुए कैदियों के मध्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। स्कूलों में वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जोड़कर इस जयंती का आयोजन किया जाए। इसमें नेहरू युवा केंद्र और ग्रामों के कार्यरत् विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के युवकों/युवतियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाए।
इसके अलावा कार्यक्रम संबंधी फोटो एवं अन्य विवरण संस्कृति निदेशालय के पार्टल www.culturalevents.in पर अपलोड कराएं। वर्चुअल बैठक में सीडीओ भानु प्रताप सिंह, एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ, जिला सूचना अधिकारी आदि मौजूद रहे।