शातिर चोर सतीश उमरवैश्य की जमानत खारिज
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में भी भदोही पुलिस के द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप शातिर चोर सतीश उमरवैश्य की जमानत याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया।
भदोही पुलिस ने बताया कि प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा शातिर चोर सतीश उमरवैश्य उर्फ पोड़ई पुत्र विजयीलाल (निवासी नई बाजार, भदोही) की जमानत याचिका खारिज की गई है। न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान दलीलों व केस डायरी के अवलोकन के बाद न्यायालय द्वारा सतीश की जमानत निरस्त कर दी है। न्यायिक अभिरक्षाशुदा अभियुक्त सतीश उमरवैश्य उर्फ पोड़ई के खिलाफ भदोही थाने में विभिन्न धाराओं वाले कुल पांच मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई-बहन गंभीर
यह भी पढ़ेंः विशेष अभियानः 26 नवंबर को पोलिंग सेंटर पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ