पूर्वांचल

राष्ट्रीय आविष्कार अभियानः बच्चों ने देखा सारनाथ का स्तूप और चिड़ियाघर

भदोही के 200 बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण, सीडीओ और बीएसए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय एक्स्पोज़र विजिट के लिए परिषदीय विद्यालयों के 200 बच्चों को आज वाराणसी के लिए रवाना किया गया। सीडीओ भानुप्रताप सिंह ने बच्चों से भरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विजिट में बच्चों के साथ स्वयं बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह और सभी ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारी भी शामिल हैं।

हास्टल चौराहे से रवाना होने के बाद बच्चों से भरी बसों का काफिला वाराणसी के सारनाथ और हस्तकला संग्रहालय केंद्र पहुंचा, जहां बच्चों ने विभिन्न धरोहरों को करीब से निहारा। बच्चों के साथ 25 शिक्षकों का जत्था भी मौजूद रहा, जो बच्चों की निगरानी करने के साथ-साथ भ्रमण स्थल पर जानकारियां उपलब्ध कराता रहा।

यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल तीन करोड़ की लागत से बनी सीसी रोड की हालत खस्ता

यह भी पढ़ेंः अंतरजनपदीय बदमाश बृजेश, सौरभ और शैलेष दुबे  जिला बदर

विजिट में शामिल बच्चों को सर्वप्रथम सारनाथ स्थित म्युजियम, चिड़ियाघर, स्तूप को दिखाया गया और उसके बारे में विस्तार से बताया गया। सभी बच्चों को विजिट के लिए एक टूर किट की व्यवस्था की गई थी, जिसमें उनके लिए लंच पैकेट, पेयजल, स्नैक्स, बिस्किट, नोट पैड, पेन आदि रखा गया था।

विजिट के पश्चात सभी बच्चों को ऊनी टोपी और मोजा उपहार स्वरूप बीएसए द्वारा प्रदान किया गया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पर्यटक स्थलों से ज्ञानार्जन किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर आजाद, यशवंत सिंह, वेद प्रकाश यादव, आशीष मिश्र, सुमन केसरवानी, फराह रईस, डीसी आरके सिंह, सौरभ सिंह, विनोद सिंह, विनय शंकर पांडेय, बीएल पाल, संदीप पांडेय, दिलीप शुक्ल, रामलाल यादव, समर बहादुर पटेल, अजीत मिश्र, प्रहलाद तिवारी, गुरु प्रसाद पांडेय, संतोष सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय यादव, मुन्ना यादव, चंद्रकांत पटवा, मालती यादव उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button