व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चला चेकिंग अभियान, परखी गई सीसीटीवी की व्यवस्था
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज जनपद के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चेकिंग अभियान (Checking campaign) चलाया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस टीमों के द्वारा प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी (CCTV system tested) की व्यवस्था के साथ-साथ बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले अलार्म की भी जांच की गई। बैंकों में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ेंः जिला कारागार में की गई 50 बंदियों की एचआईवी जांच
यह भी पढ़ेंः शाह बाबा के उर्स पर कव्वालों ने सजाई सूफियाना महफिल
एसपी डा. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के निर्देशन में स्थानीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। एएसपी राजेश भारती की अगुवाई में चलाए गए अभियानके दौरान थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान गठित पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र की सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई।
बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने की हिदायत दी गई। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया और शाखा प्रबंधक से भी जानकारी ली गई। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के प्रमुख प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेक किया गया।