पूर्वांचल

अपीलः आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से कोविड प्रोटोकाल का और नगरीय क्षेत्र के निवासियों से कोविड प्रोटोकाल के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकरी गौरांग राठी ने बताया कि नामांकन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

जनपद की तीनों तहसीलों पर बनाए गए नामांकन स्थल व प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारीगण द्वारा नामांकन स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। नामांकन स्थलों पर वाहन, शस्त्र, कैमरा, मोबाइल फोन, स्याही आदि ले जाना प्रतिबंधित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। कहा कि इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ नामांकन स्थल के पास बैरियर लगाकर पुलिस टीमों द्वारा लगातार वाहनों व प्रतिबंधित शस्त्र, मोबाइल, कैमरा आदि की गहनता से चेकिंग की गई।

चेयरमैन पद के लिए सपा, भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने किया नामांकन
अतीक ब्रदर्स के हत्यारोपियों की बदली गई जेल, हमीरपुर में शनी के घर बढ़ाई गई सुरक्षा
मनुष्य को अहंकार की परछाई से भी बचना चाहिएः शिवश्याम महराज
ताज़ा खबरः कालीननगरी में पहले दिन 553 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button