Bhadohi: छात्राओं के विचारों को मूर्त रूप प्रदान करेगा नवाचार परिषद
केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में परिषद के गठन उपरांत बांटी गईं जिम्मेदारियां
भदोही (राजेश मिश्र). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में संस्थागत नवाचार परिषद गठन के उपरांत शनिवार को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में नवाचार परिषद के संयोजक डा. प्रकाशचंद गुप्त ने नवाचार परिषद के गठन की उपयोगिता के बारे में फैकेल्टी मेंबर्स को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि नवाचार परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नवाचार की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है। नवाचार परिषद की उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मी यादव ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्राओं के नये विचारों को मूर्त रूप प्रदान करने की आवश्यकता है, जिसके लिए शैक्षणिक संस्थानों में स्टार्टअप के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करने की नितांत आवश्यकता है और नई शिक्षा नीति- 2020 के तहत कौशल विकास पाठ्यक्रम एवं अन्य योजनाओं में भी इसे सम्मिलित किया गया है।
नवाचार परिषद के तहत महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके द्वारा छात्राओं को उनके विचारों के अनुरूप प्रोटोटाइप निर्माण करने में सहायता प्रदान की जाएगी। नवाचार परिषद के तहत डा. विनोद कुमार को आईपीआर एक्टिविटी, डा. प्रवीण राय को स्टार्टअप एक्टिविटी, डा. कृष्ण कुमार को इनोवेशन एक्टिविटी, डा. अमरनाथ जैन को इंटर्नशिप एक्टिविटी, डा. अनुज कुमार सिंह को सोशल मीडिया, डा. योगेंद्रलाल वर्मा को एआरआईआईए रैंकिंग, डा. श्वेता त्रिपाठी को एनआईआरएफ रेंकिंग, डा. सोहन कुमार यादव को मेंबर आईआईसी के लिए नियुक्त किया गया।
इस परिषद में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय की छात्राओं में दीपांजलि त्रिपाठी बीएस-सी द्वितीय सेमेस्टर, सोनम दुबे बीए चतुर्थ सेमेस्टर, नंदिनी चौबे बीए चतुर्थ सेमेस्टर, खुशी प्रजापति बीएस-सी चतुर्थ सेमेस्टर एवं कामना यादव बीएस-सी चतुर्थ सेमेस्टर को भी छात्रा प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया।