पूर्वांचल

‘जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता’ जैसे नारों संग निकली जागरुकता रैली

जनपद के सभी सातों निकायों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरुक

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदाताओं को घर से निकालकर पोलिंग सेंटर तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को जागरुकता रैली (Awareness rally) निकालीगई। जिले के सभी सातों निकायों में आंगनबाड़ी कार्य़कत्रियों, सहायिकाओं के द्वारा रैली निकालकर जलपान से पहले मतदान की अपील की गई। रैली के जरिए आधी आबादी ने ‘जागो-जागो हे मतदाता, तुम ही भारत के भाग्य विधाता’, का नारा भी दिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा एवं संबंधित निकायों के ईओ के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की जागरूकता रैली (Awareness rally) को स्थानीय एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आठ और नौ मई को भी चलेगा।

भाजपा प्रत्याशी ने संजयनगर, दालमंडी का किया तूफानी दौरा, बच्चों संग खिंचवाई फोटो
शादी से एक दिन पहले सहेली संग फरार हुई युवती, नामजद केस दर्ज
 मतदाताओं का जोश बढ़ाने भदोही आ रहे सूबे के दोनों डिप्टी सीएम
बारात में मासूम से दुष्कर्म, जिला अस्पताल रेफरः बुखार की दवा पीने से दो की मौत

‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’, ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ और जन-जन का चेताना है, मतदाता को जगाना है’ जैसे नारों से सजी रैली रविवार सुबह आठ बजे नगर पालिका भदोही में अजीमुल्ला चौराहे से एकमा चौराहे तक, गोपीगंज में नगर पालिका कार्यालय से मिर्जापुर तिराहे तक, नई बाजार में ईदगाह तिराहे से नगर पंचायत नई बाजार कार्यालय तक, नगर पंचायत सुरियावां थाना से बाईपास तक, ज्ञानपुर में दुर्गागंज तिराहे से पुलिस लाइन तक, खमरिया में भजईपुर से विंध्यवासिनी कारपेट तक, घोसिया में स्टेट बैंक से नवनिर्मित पुलिस चौकी तक निकाली गई।

स्वीप के प्रभारी अधिकारी बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह ने बताया कि नौ मई को महिला शिक्षिका, महिला कांस्टेबल व महिला लेखपालों द्वारा मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली निकाली जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/CDO ने बताया कि भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाताओं की जानकारी बढ़ाने के लिए स्वीप एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button