पूर्वांचल

आब्जर्वर से दर्ज करा सकते हैं शिकायत, मोबाइल नंबर जारी

भदोही. निकाय चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए सीधे प्रेक्षक (Observer) से शिकायत की जा सकती है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार या मतदाता प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर (8795533777) पर संपर्क कर सकता है।

सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक नीरज शुक्ल (अपर आवास आयुक्त) से राजस्व अतिथि गृह ज्ञानपुर में पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। प्रेक्षक नीरज शुक्ल का जनसंवाद कक्ष राजस्व अतिथि गृह ज्ञानपुर में स्थापित किया गया है।

केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पुलिस ने कस्बे में किया फ्लैगमार्च

भदोही. निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के उद्देश्य से रविवार को ज्ञानपुर पुलिस ने केंद्रीय बल के जवानों और अफसरों के साथ कस्बे में फ्लैगमार्च किया। लोगों से भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर व सहायक कमांडेंट जीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) द्वारा कस्बा ज्ञानपुर व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन के दौरान आम जनमानस से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की अपील की गई।

फलैगमार्च के दौरान सुरक्षा बल का दल क्रिटिकल मतदान केंद्र, बूथ व मजरों में भी घूमा। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया।

आधी रात छत से गिरे युवक की मौत, छत पर सोया था राजेश चौहान
डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत में चार की मौत, कई की हालत नाजुक

 देशी बम और गांजा के साथ दो गिरफ्तार, चोरी का अभियुक्त भी धराया
 दुष्कर्म के बाद धमका रहा था दबंग, सुरियावां पुलिस ने दबोचा

परिवार परामर्श केंद्र ने एक और दंपति के बीच कराया समझौता

भदोही. परिवार परामर्श केंद्र ने रविवार को एक और दंपति के बीच सुल-समझौता करवाकर विदाई करवाई। घरेलू समस्या को लेकर पत्नी की तरफ से शिकायत की गई थी। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर अलग-अलग समझाया और पुलिस का यह प्रयास  रंग लाया। अप्रैल से अब तक महिला थाना द्वारा एक दर्जन से अधिक दंपतियों के बीच सुलह करवाया जा चुका है।

एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि एक महिला के द्वारा अपने पति के खिलाफ मारपीट व पारिवारिक विवाद की शिकायत की गई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौता करवाने की कोशिश की और पुलिस की यह मेहनत रंग लाई। इसके बाद महिला थाना परिसर में हीदोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की इच्छा जाहिर की।

इसके बाद दोनों राजी-खुशी महिला थाने से ही विदा किया गया। एसओ ने बताया कि माह अप्रैल से अब तक भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी काउंसिलिंग करते हुए एक दर्जन से अधिक बिछड़े परिवारों को एक किया जा चुका है। सुलह-समझौता करवाने में एसआई त्रियुगीनारायण मिश्र, महिला सब इंस्पेक्टर गीता देवी, अंजुम आरा व खुशबू का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button