जिम्मेदारियों के प्रति उत्तरदायी भी बनाता है मतदान का अधिकारः बीएसए
बीएसए, एसडीएम, डीआईओ ने शिक्षिकाओं द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन शिक्षिकाओं ने स्कूटी से जागरुकता रैली निकाली। जागरुकता रैली को एसडीएम कृपाशंकर पांडेय और बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीआईओ डा. पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सोमवार को सुबह नौ बजे नगर पंचायत ज्ञानपुर में वीएनजीआईसी कालेज गेट से गिरधरपुर तक होते हुए, गोपीगंज नगर पालिका कार्यालय से मिर्जापुर तिराहे तक एवं नगर पालिका परिषद भदोही में रजपुरा चौराहे से एकमा कार्यालय तक शिक्षिकाओं ने स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरुक किया। इस दौरान रास्ते में रुक-रुककर लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए आगामी 11 मई को पोलिंग सेंटर पर जाकर मतदान की अपील की गई।
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’ |
बाराबंकीः भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए पांच बाराती, मुरादाबाद में दस हुई मृतकों की संख्या |
स्कूटी सवार शिक्षिकाओं ने ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराएं”, ‘‘भारत भाग्य विधाता हूं अब तो मैं मतदाता हूं”, जैसे नारे भी लगाए। स्कूटी रैली समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने उपस्थित जनमानस को मतदाता शपथ दिलाई।
बीएसए ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में आप सब का स्वागत है। मतदान का अधिकार विशेषाधिकार तो देता ही है, साथ ही जिम्मेदारियों के प्रति उत्तरदायी भी बनाता है। हम सभी निष्पक्ष, सुगम, समावेशी, पारदर्शी एवं नैतिक चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है। आपका वोट मूल्यवान है। उन्होंने 11 मई को मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील की। बीएसए ने बताया कि महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए नगर निकायों में ‘‘पिंक बूथ’’ भी बनाए गए हैं, जिसमें सभी मतकार्मिक महिलाएं ही होंगी। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी जीलाल, राजेंद्र दुबे, बीईओ यशवंत कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस चौकी के लिए तहसीलदार ने किया भूमिपूजन, थानेदार को पता ही नहीं |
पत्नी का गला रेत फरार हो गया पति, दो दिन पहले ही आई थी ससुराल |
तापमान चढ़ते ही धड़ाम हुई विद्युत आपूर्ति, 10-12 घंटे हो रही सप्लाई |