आर्ट क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में शामिल हुए भदोही के चार शिक्षक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय आर्ट क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रातियोगिता में जनपद भदोही से चार शिक्षकों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर परिषदीय शिक्षकों से संबंधित विभिन्न प्रकार की शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं और विजेताओं को सम्मानित किया जाता है। उसी क्रम में जनपद से इस वर्ष शिक्षण विधा की आर्ट क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में औराई विकास खंड से नीलम सिंह, प्रीति पांडेय, भदोही विकास खंड से विजय कुमार पाल एवं ज्ञानपुर विकास खंड से रामलाल यादव को राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस के लिए अनुशासन और समयबद्धता सबसे महत्वपूर्णः योगी आदित्यनाथ
सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम से इन शिक्षकों का प्रेजेंटेशन एससीईआरटी द्वारा लिया गया। उसके बाद भौतिक रूप से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी शिक्षकों को परिषद कार्यालय बुलाया गया था। 23 अगस्त 2022 को सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना अपना प्रस्तुतिकरण एक्सपर्ट पैनल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार तो होता ही है, साथ ही ऐसे नवाचारों से अन्य शिक्षक भी प्रेरित होते हैं। उनके द्वारा सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी गईं।
यह भी पढ़ेंः खतरे की ओर बढ़ रहा गंगा-यमुना का पानी, यमुना ने पकड़ी रफ्तार