पावरलूम कारखाना में आग लगने से लाखों की क्षति
भदोही. पावरलूम कारखाना (powerloom factory) में आग लगने से लाखों रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह हादसा औराई थाना क्षेत्र के घोसिया में स्थित एक कंपनी में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रात्रि में घोसिया स्थित राकेश जायसवाल के पावरलूम कंपनी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ देर बाद आग धू-धूकर जलते हुए एकदम बेकाबू हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने आग को बेकाबू देखकर तत्काल औराई ज्ञानपुर समेत आस पास की जनपदों से बारह फायर ब्रिगेड वाहनों को बुलाया।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से लगभग लाखों रूपये का नुक़सान हुआ है। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह की कड़ी मेहनत को देखकर आस-पास के लोगों ने उनकी सराहना की है।