पूर्वांचल

किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानीः विपुल दुबे

70 लाख की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल का भूमिपूजन, किसानों ने विधायक का किया जोरदार स्वागत

भदोही (संजय मिश्र).  विकास खंड डीघ के खेदौपुर गांव में ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने 70 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए गए ट्यूबवेल के लिए भूमिपूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधायक ने भूमिपूजन कर विपुल दुबे ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है।

डबल इंजन की सरकार के लिए गांव, किसान और गरीब का उत्थान प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को खाद, बिजली, पानी उपलब्ध कराने का वादा किया था, उसी क्रम में लगातार प्रयास जारी है। खेदौपुर में स्थापित हो रहा यहट्यूबवेल भी यहां के किसानों की खेती को पानी प्रदान करेगा, जिससे किसानों को पानी के लिए भटकना नहीं होगा और खेती को समय से पानी मिल सकेगा।

 Eye flu or conjunctivitis: लाल या पिंक होने पर ऐसे करें अपनी आंखों की सुरक्षा
Jaipur-Mumbai Express: RPF के जवान ने इंचार्ज दरोगा समेत चार को गोलियों से भून डाला

विधायक ने कहाकि अब कोई भी फसल पानी के अभाव में सूखने नहीं पाएगी। यह हाईटेक ट्यूबवेल किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश में चाहे गुंडाराज का सफाया हो, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हो या रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क की व्यवस्था हो, सभी पर कार्य किया जा रहा है।

भूमि पूजन के पूर्व आगमन पर ग्राम प्रधान विवेक पांडेय व अन्य विधायक विपुल दुबे और क्षेत्र पंचायत प्रमुख मनोज मिश्र का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकतंत्र रक्षक सेनानी पं. कृपाशंकर पांडेय, डा. अभिषेक पांडेय, मोनू, शेषधर पयासी, डा.महेंद्र मिश्र, विमल मिश्र, विनोद मिश्र, नन्हे पांडेय, योगेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए 21 अगस्त को निकाली जाएगी लाटरी
छात्र पीयूष पांडेय ने लौटाया लैपटाप और 30000 रुपये से भरा बैग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button