टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, चार दिन से धरने पर बैठे हैं किसान
भदोही. उत्तर प्रदेश किसान सभा के सदस्य भदोही रजबहा में टेल तक जलापूर्ति की मांग को लेकर शुक्रवार से सिविल लाइन स्थित अधिशासी अभियंता नहर प्रखंड कार्यालय पर धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सोमवार को भी किसान नेताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया।
किसान नेता इंद्रदेव पाल ने कहा कि इस समय धान का फसल होने के कगार पर है। धान की बाली मुंह को आ गई है, ऐसे में पानी मिल जाए तो फसल हो जाएगी, अन्यथ दम तोड देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अधिकारी को गंभीर हो जाने की आवश्यकता है।
शुक्रवार को ही अधिशासी अभियंता नहर प्रखंड को समस्या से अवगत कराया गया, विवश होकर धरना भी दिया जा रहा है। किसान नेताओं ने बताया कि आखिरी सिंचाई बरसात न होने से भदोही रजबहा में टेल तक पानी अति आवश्यक है। जब तक भदोही रजबहा में टेल तक पानी नहीं पहुच जाता, धरना जारी रहेगा। धरने में रमापति यादव, ह्रदयलाल यादव, श्रीराम सरोज, घनश्याम, सुखनंदन, लालमणि यादव, राजनरायण यादव, रामचंद्र यादव, प्रेम बहादुर, अवधेश कुमार आदि शामिल रहे।
एक दशक में दस गुना बढ़ गए साइबर अटैकः आलोक लाल |
नारद को नकार विश्वमोहिनी ने भगवान विष्णु के गले में डाली वरमाला |