पूर्वांचलराज्य

… ताकि मतदाताओं को अपना बूथ न खोजना पड़ेः विशाल सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र पट्टी बेजांव का किया औचक निरीक्षण

भदोही (संजय सिंह). जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मंगलवार को भदोही विधानसभा के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय पट्टीबेजांव (कांतिरामपुर) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीईओ ने मतदान केदों पर शीतल पेयजल, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, रैंप, वॉलिंटियर्स कक्ष में पर्याप्त रोशनी आदि की जानकारी ली।

क्रिटिकल बूथ पर की गई व्यवस्था जैसे- माइक्रोआब्जर्वर, वेबकास्टिंग, सीसीटीवी, सीपीएमएफ सुरक्षा बल आदि की गहनता से जांच की, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाताओं को अविलंब मतदाता पर्ची व वोटर गाइडलाइन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए, जिससे मतदाताओं को यह स्पष्ट रहे कि उनका मतदान किस मतदान केंद्र के किस बूथ पर पड़ना है।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम भदोही शिव प्रकाश उपस्थित रहे।

बिना किसी देरी के पहुंचाएं मतदाता पर्ची और गाइडलाइनः प्रेक्षक

भदोही. 25 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने औराई के प्राथमिक विद्यालय भाला, सरबतखानी, झौवा, भरतपुर, दवनपुर, त्रिलोकपुर, पीपरगांव सहित कई अन्य मतदान केंद्रों का मुआयना किया। उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सहायक रिटर्निग ऑफिसर व तहसीलदार के साथ प्राथमिक विद्यालय भाला, सरबतखानी, झौवा, भरतपुर, दवनपुर, त्रिलोकपुर, पीपरगांव में निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने शीतल पेयजल, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, रैंप, वॉलिंटियर्स, कक्ष में पर्याप्त रोशनी आदि की जानकारी ली।

क्रिटिकल बूथों पर माइक्रोआब्जर्वर, वेबकास्टिंग, सीसीटीवी, सीपीएमएफ सुरक्षा बलों की जानकारी ली। बीएलओ को निर्देशित किया कि अविलंब मतदाताओं तक पर्ची सूची व वोटर गाइडलाइन पहुंचाएं, ताकि मतदाताओं को वोट डालने में कोई दिक्कत न होने पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button