पूर्वांचलराज्य

O Level और Triple C कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 21 जून तक आवेदन करें संस्थाएं

भदोही. ओ लेवल (O Level) और ट्रिपल सी (Triple C) का कोर्स करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून निर्धारित की गई है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’डोएक’ वर्तमान में ’नीलिट’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थानों में ‘ओ’ लेवल (O Level) और ट्रिपल सी (Triple C) कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाना है। इसके लिए संस्था का चयन किया जाना है। संस्था चयन कीपात्रता एवं शर्तें, समय सारिणी संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण (Computer Course) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेवसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in पर दिए गए लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आठ जून, 2024 से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से संबंधित अभिलेखों एवं आधारभूत ढांचे का विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने के साथ ही आवेदन पत्र की हार्ड कापी निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इंदिरा भवन, लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  कार्यालय में प्रत्येक दशा में 21 जून, 2024 को जमा करना होगा।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि अर्हता रखने वाली इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाएं नियत तिथियों में विभागीय वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन करते हुए उपरोक्तानुसार दिए गए पतों पर संलग्नकों सहित हार्डकापी उपलब्ध करा सकते हैं और विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button