पूर्वांचल

भदोही अग्निकांडः झोलाछाप डाक्टरों से इलाज करवा रहे तीन घायल सूर्या ट्रामा सेंटर रेफर

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दुर्गा पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे तीन लोगों को आज जिला प्रशासन ने सूर्या ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है। यह लोग झोलाछाप डाक्टरों से इलाज करवा रहे थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी जनसामान्य से अपील की है कि उक्त हादसे में जितने भी झुलसे लोग यदि बाहर इलाज करवा रहे हैं तो वह सीएचसी औराई या फिर जिला अस्पताल में भर्ती हो जाएं, प्रशासन उनके बेहतर इलाज के लिए हर तरह से मुस्तैद है।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि झोलाछाप डाक्टरों से इलाज करवा रहे लोगों कीहालत बिगड़ने पर परिजनों ने  प्रशासन से मदद मांगी थी। इस पर तीनों को सूर्या ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अपील की है कि यदि उक्त हादसे में कोई भी घायल, झुलसा व्यक्ति अपना इलाज प्राइवेट या फिर झोलाछाप डाक्टर के चक्कर में पड़े हैं, वह तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं या फिर निर्धारित स्थानों पर जाकर इलाज करवाएं।

यह भी पढ़ेंः Kanpur में कोठी घाट पर पिकनिक मनाने गए छह लोग डूबे

गौरांग राठी, जिलाधिकारी, भदोही।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मरीजों व परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास जारी है। जिलाधिकारी ने अपना मोबाइल नंबर 9454417568 साझा करते हुए सीएमओ डा. चक 8005192693 और एसडीएम औराई का भी मोबाइल नंबर 9454416832 साझा किया है।

प्रशासन उठाएगा इलाज का पूरा खर्चः जिलाधिकारीः औराई के पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में झुलसे लोगों के इलाज का सारा खर्च जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। जिलाधिकारी गौरांग राठी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इलाज करवाने में जो भी खर्च आ रहा है, उसका भुगतान मेरे द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अस्पताल में मिलने वाले लोगों से भीड़ न लगाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने शुभेच्छुओं से अपील की है कि वह इलाजरत लोगों के तीमारदारों व परिवारीजनों से मिलकर हालचाल लें और मदद करें। यदि इलाजरत केपास भीड़ लगाते हैं तो इससे न सिर्फ मेडिकल स्टाफ को इलाज में दिक्कत होगी, बल्कि संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire: वाराणसी में हुई एक और मौत, कुल छह लोगों ने गंवाई जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button