पूर्वांचल

52 बीघे तालाब पर पहलवानों ने दिखाई दांवपेंच, विनोद और राणा ने मारा मैदान

भदोही (राजकुमार सरोज). नागपंचमी के मौके पर सुरियावां नगर पंचायत के 52 (बावन) बीघे तालाब पर कुश्ती, दंगल का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनभर जोड़ियों ने जोर आजमाइश की। कुश्ती का आकर्षण रहे 20 वर्षीय विनोद सरोज (मलेपुर) ने कौड़र को सूरज को चंद मिनटों में ही पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया।

इसके राणा सिंह व मुख्तार के बीच कुश्ती का आयोजन किया गया। दोनों पहलवानों ने एक से बढ़कर एक कलाबाजी दिखाई। कुश्ती के तमाम दांव पेंच एक दूसरे पर आजमाते रहे। आखिरकार राणा ने मुख्तार को पटखनी देकर विजय प्राप्त की। उन्हें चेयरमैन विनय चौरसिया ने नगद पुरस्कार प्रदान किया।

 रिजर्वेशन चाहिए तो परसीपुर स्टेशन आइए, दो दिन में दर्जनभर लोगों ने करवाया आरक्षण
बच्चों को निपुण बनाने के लिए आगे आएं अभिभावक, नित्य करें गृह कार्य की जांच

नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने पहलवानों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे देश की पहचान है। धीरे-धीरे इस जमाने में मोबाइल व समय के कारण लोग इसमें रूचि कम दिखाने लगे हैं। हालांकि अब गांव से भी कुश्ती दंगल को आगे बढ़ाने के लिए पहलवान निकल रहे हैं। यह खुशी की बात है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन नंदलाल गुप्ता, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, ठाकुर गुड्डू, मनीष जायसवाल, छेदी साहू, गिरजा शंकर, शेर बहादुर, आशीष सरोज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button