आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार में युवती से गैंगरेप, तीनों दरिंदे गिरफ्तार
आगरा (the live ink desk). आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार में एक युवती से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकामी पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। यह घटना युवती के साथ उस समय घटी, जब वह नोएडा से फिरोजाबाद के लिए शेयर टैक्सी से जा रही थी। इसी दौरान साथ रहे युवकों ने उसकी आबरू पर डाका डाला।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आगरा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में पता चला कि उक्त युवती ने नोएडा से फिरोजाबाद जाने के लिए शेयर टैक्सी बुक की थी। टैक्सी तीन अन्य अन्य युवक सवारी के रूप में साथ में थे। टैक्सी बीती रात साढ़े आठ बजे नोएडा के सेक्टर 30 से रवाना हुई थी। इसके बाद जब टैक्सी आगरा एक्सप्रेस पर पहुंची तो साथ रहे यात्रियों ने युवती को दबोच लिया और उसके साथ दरिंदगी की।
Also Read: जांच के लिए लैब भेजा गया पांच स्कूलों का मिड डे मील, सुरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
Also Read: कुत्तों के हमले में 20 चीतल और एक चिंकारा की मौत, वन विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा
आरोपित है कि इसके बाद तीनों ने उक्त युवती को आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर उतार दिया और पीड़िता को आटो में बैठा दिया। इसके बाद पीड़िता एत्मादपुर थाने पहुंची और खुद के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर तत्काल एक्सप्रेस-वे के टोल पर लगे सीसीटीवी की मदद से गाड़ी की पहचान की गई और इसके बाद टैक्सी चालक व दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।