Sambhal में भरभराकर ढह गया एआर कोल्ड स्टोर, दो दर्जन लोगों के दबने की आशंका
संभल (the live ink desk). पश्चिम यूपी के संभल जिले में गुरुवार को AR कोल्ड स्टोर का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग कोल्ड स्टोर (AR cold store collapses) के मलबे में दब गए। बताया जाता है कि चंदौली क्षेत्र (बदायूं जनपद का सीमावर्ती क्षेत्र) के ओरछी चौराहा से इस्लामनगर जाने वाली रोड पर एआर नाम से यह कोल्ड स्टोर स्थित है। यह कोल्ड स्टोर ज्यादा पुराना नहीं है। घटना पूर्वाह्न 11 से 12 बजे के बीच हुई बताई जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने बताया कि थाना क्षेत्र चंदौसी में हुई घटना (AR cold store collapses) के बाद से तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। SDRF को लगाया गया है। मलबे में 20-30 लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। जो भवन गिरा है, उसकी भी जांच करवाई जा रही है, ताकि घटना की असली वजह का पता चल सके।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से इस कोल्ड स्टोर में आलू की भराई का काम चालू था। अभी भी स्टोर के बाहर आलू उत्पादक उपज जमा करने के लिए कतार में खड़े थे। गुरुवार को कोल्ड स्टोर में आलूग रखने का कार्य जारी था। इसी दौरान कोल्ड स्टोर की छत ढह गई और इस मलबे में कई टन आलू और दो दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए।
Good News: महिला संबंधी अपराध के निस्तारण में उत्तर प्रदेश और कालीननगरी भदोही शीर्ष पर |
Bengaluru Mysuru Expressway: A New Gateway of Development and Connectivity |
हादसे की जानकारी होते ही घटना स्थल से लेकर जिला मुख्यालय तक हाहाकार मच गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारियों ने विभिन्न एजेंसियों की टीमों के साथ मौके पर मोर्चा संभाल लिया। कड़ी मशक्कत के बाद राहत बचाव कार्य शुरू करवाया जा सका। इस हादसे के बाद आलू जमा करने आए लोगों के साथ मलबे में दबे लोगों के चाहने वाले मौके पर पहुंच चुके हैं।
जिलाधिकारी और एसपी संभल ने भी मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। मेडिकल टीम के साथ सीएमओ संभल मौके पर मौजूद हैं। मलबा हटाने के बाद निकाले जा रहे घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ दो लोगों को ही निकाला जा सका था। समाचार लिखे जाने तक मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।