
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निबंध, चित्रकला, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी व जिगंल प्रतियोगिता आज
भदोही (संजय सिंह). 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान के तहत शुक्रवार को स्वच्छता दौड़ और स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगरीय निकायों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में भी हुए।
जिला क्रीड़ाधिकारी अभिज्ञान मालवीय के नेतृत्व में मूसीलॉटपुर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता दौड़ का आगाज सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने किया। इसमें 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें टॉप टेन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं में अजीत बिंद, मिराज अली, दीपक, अमन बिंद, आशीष यादव, सिराज अली, घनश्याम, संदीप मौर्य, राकेश यादव, उत्कर्ष यादव को सीडीओ व अधिशाषी अभियंता जैनू राम ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
सीडीओ ने कहा कि खिलाड़ियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का होना नितांत आवश्यक है। स्वच्छ परिवेश में ही खिलाड़ियों का विकास होता है। खिलाड़ी सामाजिक व्यक्ति होने के नाते अपने घर-परिवार व आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए उन्हें प्रेरित करते हैं।
इसी क्रम में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीघ सहित अन्य कस्तूरबा विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय उमापुर सहित अन्य प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। बच्चों को सफाई का महत्व समझाया गया।
नपा भदोही में स्वच्छता दौड़ का आयोजन
नगर पालिका परिसर भदोही में ईओ धर्मराज सिंह के नेतृत्व में वार्ड पकरी में श्रमदान करते हुए स्वच्छता दौड़ आयोजित की गई, जिसमें सभासद सहित खाद्य निरीक्षक, अवर अभियंता जल निगम, सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद भदोही के सभागार में सफाई कर्मियों को जागरूक करते हुए स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर में ईओ राजेंद्र दुबे एवं डीपीएम नेहा द्वारा बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
खमरिया में 155 घंटे अनवरत सफाई अभियान
नगर पंचायत खमरिया में 155 घंटे महासफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत भावानाथ पट्टी में श्रमदान कर साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय सुरियावां में प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी द्वारा झाड़ू लगाई गई।
युवक मंगल दल द्वारा ग्राम पंचायत चहरपुर कठौता (ज्ञानपुर) सहित अन्य विकास खंडों में भी श्रमदान कर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
आज आयोजित की जाएंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
डीपीआरओ संजय मिश्र ने बताया कि 546 ग्राम पंचायतों में स्थानीय बीडीओ, एडीओ, सचिव, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी के साथ स्वच्छता दौड़ व स्वच्छता मैराथन आयोजित की गई। 21 सितंबर को शैक्षिक संस्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता आधारित निबंध, चित्रकला, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।