ग्लोबल लीडर्स की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
दूसरे स्थान पर मैक्सिको के राष्ट्रपति, तीसरे स्थान पर इटली के प्रधानमंत्री को मिली जगह
नई दिल्ली (the live ink desk). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। वैश्विक एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के अनुसार पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर्स में 75 परसेंट अप्रूवल रेटिंग हासिल हुई है, जो दुनिया में किसी भी नेता की सबसे ज्यादा है। सर्वे में पीएम मोदी के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर 63 फीसद और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 54 परसेंट रेटिंग के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
दुनिया के टॉप 22 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 41 परसेंट अप्रूवल रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में 39 फीसद रेटिंग के साथ छठें स्थान पर कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो और 38 फीसद रेटिंग के साथ जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सातवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ेंः बाहुबली विजय मिश्र को एक और झटका, कुर्क की गई ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति

जनवरी 2022 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर वन की रैंकिंग पर थे। वैश्विक एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलीटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, भारत, मेक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं और देश के प्रक्षेप वक्र की अनुमोदन रेटिंग पर नजर रखता है। इससे पहले जनवरी 2022 में और नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर थे। यह मंच राजनीतिक चुनावों, निर्वाचन अधिकारियों और मतदान के मुद्दों पर वास्तविक समय के मतदान डाटा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः करोड़पति निकला इंजीनियरः नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक ग्लोबल इंटरव्यू आयोजित करता है। भारत में किए गए साक्षात्कार में साक्षर आबादी को शामिल किया गया है। सर्वे में उम्र, लिंग और क्षेत्र को महत्व दिया गया है। वैश्विक एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में हर देश में उम्र, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में अधिकारिक सरकारी स्रोतों को वेटेज दी जाती है। वहीं कुछ देशों में एजुकेशन ब्रेकडाउन, सरकारी सूत्रों के आधार पर साक्षात्कार किया जाता है।




