नेपाल से गोवा जा रही डबल डेकर बस में भिड़ा ट्रक, चार यात्रियों की मौत
बाराबंकी (the live ink desk). नेपाल से गोवा जा रही डबल डेकर बस जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब बस का पहिया खराब हो गया था और चालक व खलासी बस का पहिया बदल रहे थे, उसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार 14 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो को गंभीर हालत के मद्देनजर ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मृतकोंके प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः 2023 के अंत तक पहली उड़ान भरेगा आसमानी लड़ाका तेजस मार्क-2
उक्त हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी उत्तरी ने बताया कि नेपाल से गोवा जा रही डस का पहिया रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के समीप खराब हो गया था। उक्त पहिए को बदला जा रहा था। इसी दौरान शनिवार को भोर में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बस में सवारलोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एसपी उत्तरी ने बताया कि कुल 14 घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की मौत हो गई, जबकि आठ का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, इसके अलावा दो घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बस में कुल 60 यात्री सवार थे। जिन्हे वापस नेपाल भेजने के लिए साधन का इंतजाम किया जा रहा है। सभी नेपाल के रहने वाले हैं और गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन को पछाड़ भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था


