17 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलेगा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर (मेगा ब्लड डोनेशन कैंप) कार्यक्रम 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगा। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्वयंसेवी संस्थाओं, कार्यदायी संस्था, पुलिस विभाग द्वारा भी किया जाएगा। इस विशेष अभियान की विषयवस्तु ‘‘रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक” है।
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश गौरव सम्मानः 15 अक्टूबर तक जमा करें आवेदन
कैंप का आयोजन रूद्र अपार्टमेंट नैनी, प्रीतमदास सभागार मेडिकल कालेज, कनक नर्सिंग होम जारी, एनसीसी 6वीं यूपी बटालियन, टीबी सप्रू चिकित्सालय रक्तकोष, एएनएचए रक्तकोष सहित गंगापार एवं यमुनापार के विभिन्न स्थानों पर किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार अध्यक्ष सहित यमुनापार अध्यक्ष के प्रतिनिधिगणों के अलावा सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
