दहेज हत्या के वांछित समेत चार गिरफ्तार
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर धारा 498ए, 304बी व 3-4 डीपी एक्ट के वांछित रकमलाल केशरी पुत्र स्व. सत्यनारायण केशरी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बड़ोखर से की गई है। रकमलाल केशरी कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः हड़हा मोड़ से धरा गया बलात्कार का अभियुक्त
इसी क्रम में कोरांव थाने के सब इंस्पेक्टर कैलाश सिंह ने धारा 147, 323, 504, 506, 304 के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी टुड़ियार मोड़ से की गई है। गिरफ्त में आए अर्जुन सिंह पुत्र स्व. जयकरन (निवासी चंदापुर, कोरांव), भुलरू उर्फ विंध्यवासिनी पुत्र चिंतामणि (निवासी उपरोक्त) और सुरेश कोरी पुत्र रामकरन (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया गया है। सुरेश कोरी के खिलाफ थाने में धारा 323, 504, 506 का एक अन्य अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कैलाश सिंह के साथ कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अजय पाल भी शामिल रहे।