न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताः अजीत और रंजना ने जीती फर्राटा रेस
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड ज्ञानपुर के कठौता न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चकमानधाता स्टेडियम में किया गया। इसमें ग्रामीण प्रतिभाओं ने जमकर पसीना बहाया और स्वस्थ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ बालक (प्राथमिक) अजीत प्रथम, अख्तर अली द्वितीय, बालिका में रंजना प्रथम, श्वेता द्वितीय रहीं। इसी तरह 200 मीटर बालिका (जूनियर) दौड़ में रिया ने प्रथम, अंशू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में धीरज ने प्रथम, प्रदीप ने दूसरा और जुबेर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ेंः ओजोन परत धरतीवासियों का सुरक्षा कवचः अनुज कुमार
इसी क्रम में लंबी कूद जूनियर बालक में जुबेर प्रथम, साहिबे आलम द्वितीय, बालिका वर्ग में जानकी प्रथम व काजल दूसरे स्थान पर रहीं। खो-खो बालक-बालिका (जूनियर) में हरिहरपुर की टीम विजेता रही। गोला फेंक बालिका में जानकी ने प्रथम, रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी बालक (जूनियर) प्रतियोगिता में चितईपुर प्रथम, बालिका में चहरपुर प्रथम, कबड्डी बालक (प्राथमिक) में चितईपुर प्रथम रहा। इसी तरह गोला फेंक बालक में श्याम ने पहला और आशीष दूसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने रहे। उन्होंने बच्चों के खेल प्रदर्शन की तारीफ की। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय चितईपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की और स्वागत गीत गाया। संचालन योगेश कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर सुशील कुमार, रामचंद्र, मंगलेश यादव, विमलकांत यादव, वेदप्रकाश तिवारी, नागेंद्र पाल, मोहम्मद इसहाक, शिवचंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
