अब घर बैठे देखें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, आज से शुरू हुई लाइव स्ट्रीमिंग
नई दिल्ली (the live ink desk). भारत के सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार से एक बड़ा आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। 27 सितंबर 2022 से सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में होने वाली सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट अपनी वेबसाइट और यूट्यूब का इस्तेमाल करेगा। 27 सितंबर को संविधान पीठ में ईडब्ल्यूएस आरक्षण, महाराष्ट्र में शिवसेना का विवाद समेत कई अन्य मामले सुनवाई के लिए प्रस्तावित हैं।
यह भी पढ़ेंः PFI पर कसा NIA का शिकंजा, मंगलवार सुबह से फिर शुरू हुई छापेमारी
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट की यह नई पहल है और फिलहाल यह प्रयोग के स्तर पर है। देश की सर्वोच्च अदालत में होने वाली संविधान पीठ की सुनवाइयों के लिए तीनों कोर्ट का अलग-अलग वेबकास्ट होगा। यह काम नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) को सौंपा गया है। ऑनलाइन सुनवाई देखने और सुनने के लिए https://webcast.gov.in/scindia/ का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुप्रीम अदालत की कार्यवाही को आप एनआईसी के यूट्यूब चैनलों पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Shinzo Abe को अंतिम विदाई देने टोक्यो पहुंचे Narendra Modi
मालूम हो कि कोरोना काल के दौरान से ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं के लिए ई- फाइलिंग की शुरुआत की थी। ई-फाइलिंग 24 घंटे में कभी भी की जा सकती है और सुप्रीम कोर्ट की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है। कोरोना कॉल में जब सारे कामकाज ठप पड़ गए थे और वर्क फ्राम होम (work from home) कल्चर को बढ़ावा दिया गया तो देश की अदालतों ने भी ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया की शुरुआत की।