आॉफबीट (offbeat)

Air Force Day 2022: सुखना लेक पर तेजस, राफेल और सुखोई-30 ने दिखाया दम

सूर्यकिरण और सारंग विमानों की टीम ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज करतब

भारतीय वायुसेना ने पूरे किए 90 साल, विभिन्न श्रेणी के 83 विमान हुए शामिल

चंडीगढ़ (the live ink desk). भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपना 90वां एयरफोर्स-डे (air force day) सुखना लेक (Sukhna Lake) पर मनाया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Choudhary), पंजाब व हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना के जाबांजा लड़ाकों ने जब आसमान का सीना चीरते हुए उड़ान भरी तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। इस आयोजन को देखने के लिए सुखना लेक पर 35 हजार लोग एकत्र हुए थे।

यह भी पढ़ेंः International Postal Day: देश की सीमा से बाहर भी हमारी मदद करता है डाक विभाग

वायुसेना के एयरशो में सुखोई-30 (Sukhoi-3000, मिग -29 (MiG-29), जगुआर (Jaguar), राफेल  (Rafale), चिनूक (Chinook), तेजस (Tejas), अपाचे (Apache)   समेत कुल 83 विमानों ने आसमान में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया तो सारंग और सूर्यकिरण की टीमों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। यह पहली दफा है, जब Air Force Day का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को छोड़कर कहीं और हो रहा है। एयरफोर्स के एयरशो में भारतीय लड़ाका प्रचंड (light combat helicopter) भी शामिल हुआ।

सुखना लेक पर आयोजित कार्यक्रम में सारंग टीम ने आकाश में दिल का निशान बनाया तो सूर्य किरण टीम के विमानों ने बेजोड़ तालमेल का प्रदर्शन किया। लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से पूरा शहर गूंज उठा है। एयर शो के अंत में राफेल का प्रदर्शन किया गया। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। 

यह भी पढ़ेंःThana Diwas: दोनों पक्षों की मौजूदगी में करवाएं राजस्व विवादों का निपटारा

एयरफोर्स की नई काम्बैट यूनीफार्म लांचः Air Force Day 2022 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एयरफोर्स चीफ ने वायुसेना की नई काम्‍बैट यूनिफार्म (new combat uniform) को लांच किया। उन्होंने नई हथियार प्रणाली शाखा बनाने की घोषणा की। कहा, यह शाखा एयरफोर्स में कई हथियार सिस्टम के लिए जिम्मेदार होगी और इससे लगभग 3500 करोड़ रुपये की बचत होगी। आयोजन की शुरुआत में सुबह नौ बजे एयरफोर्स स्टेशन थ्री बीआरडी में वायुसेना के सैनिकों ने मार्चपास्ट किया।

तेजस और प्रचंड से मजबूत हुई वायुसेनाः परेड के दौरान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी चीफ गेस्ट थे। एयरचीफ मार्शल ने सभी को वायुसेना दिवस की बधाई दी। कहा, जरूरतों के अनुसार भारतीय एयरफोर्स खुद को हाईटेक कर रही है। हम हर स्तर सुधार कर रहे हैं। रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया पर जोर दिया जा रहा है। लड़ाकू विमान तेजस, आकाश, ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें और प्रचंड जैसे लड़ाकू विमान पूरी तरह से स्वदेशी हैं। इनके आने से वायुसेना और मजबूत हुई है।

यह भी पढ़ेंः ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर Rita Joshi ने डीएम को लिखा पत्र

महिलाओं को शामिल करने की योजनाः कहा, हमें कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि की बदौलत गौरवशाली विरासत मिली है। प्रत्येक अग्निवीर भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने के लिए सही कौशल और ज्ञान से लैस हो। इस साल दिसंबर में, हम शुरुआती प्रशिक्षण के लिए 3,000 अग्निवीर वायु को शामिल करेंगे। आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निशामकों को शामिल करने की भी योजना बना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button