तेल की कीमतों का कम होना जरूरीः एस जयशंकर
विदेश मंत्री ने अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली (the live ink desk). भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर @DrSJaishankar ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका को बताया कि किस तरह विकासशील देश अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ऊर्जा की कीमतें हद से ज्यादा बढ़ी हुई हैं। कच्चा तेल बहुत महंगा है। इसकी कीमतों में कमी आना जरूरी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तेल की कीमतों का मुद्दा भी उठाया।
विदेश मंत्री ने कहा, यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस से कहा था की यह युद्ध का युग नहीं है। तेल की कीमतों ने हमारी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। एस जयशंकर ने कहा, हम प्रति व्यक्ति 2000 अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं। हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं। इसकी कीमतों ने हमें परेशान कर रखा है। यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता है। दोनों नेताओं ने इस बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Read Also: अब घर बैठे देखें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, आज से शुरू हुई लाइव स्ट्रीमिंग
रखरखाव की भी जिम्मेदारी हमारी होती है: पाकिस्तान के साथ f-16 लड़ाकू विमानों के लिए पैकेज के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, यह नया नहीं है। हम जिस किसी को सैन्य हथियार बेचते हैं, उसकी मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी हमारी होती है और हम उसे निभा रहे हैं। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की थी, इस मुलाकात में भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।


