ताज़ा खबर

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने वयोवृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित

तहसील ज्ञानपुर में जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र भेंटकर बढ़ाया मान

भदोही (संजय सिंह). अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर आज जनपद के वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनपद वृद्धाश्रम में भी विविध आयोजन किए गए। तहसील ज्ञानपुर के सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पूरे सम्मान के साथ श्रीनाथ, बुधाऊ देवी, महेंद्र प्रसाद शुक्ल, प्रियतम और रमाकांत मालवीय को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा, वयोवृद्ध जनों का सम्मान हमारा नैतिक धर्म है। यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। ज्ञानपुर में जिन पांच बुजुर्गों को सम्मानित किया गया, वह अनवरत मतदान करते आ रहे हैं और इस समय सभी की आयु 80 वर्ष से ऊपर है। जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं से युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः सात महीने से टॉप पर है भदोही पीआरवी का रिस्पांस टाइम

जिलाधिकारी गौरांग राठी समस्त जनपदवासियों का आह्वान किया कि वह लोग आगामी नगर निकाय के चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, त्वरित निस्तारण की दृष्टि से सभी विभागों में एक सेल का गठन किया जा रहा है, ताकि आने वाली शिकायतों को समय से निपटाया जा सके। इसमें सभी विभागों और उनके अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण के उपरांत प्रार्थी से बातचीत कर निस्तारण की गुणवत्ता की क्रास चेकिंग की जाएगी। इस मौके पर तमाम अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः बेटी की गंभीर बीमारी ने एक पिता को बनाया हत्यारा

नियमित स्कूल आने वाले बच्चे पुरस्कृतः  विकास खंड ज्ञानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंछनपुर के उन बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया, जो कभी भी स्कूल से नागा नहीं करते। नियमित, समय से साफ-सुथरे ड्रेस में स्कूल आते हैं और समय से वापस घर लौटते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों के हाजिरी रजिस्टर के अनुसार कक्षा एक से लेकर आठ तक के उन सभी बच्चों को आज पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया, जिनकी उपस्थिति 25 दिन है। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button