निशुल्क हेल्थ कैंप में 180 मरीज़ों ने करवाई जांच
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). करैली के लेबर चौराहा के पास स्थित (बैंक ऑफ बड़ौदा के पास) हीलिंग टच फिजियोथेरेपी क्लीनिक में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने सेहत की जांच करवाई और निशुल्क दवा का लाभ उठाया।
डॉक्टर मोहम्मद इरशाद द्वारा शनिवार को निशुल्क आयोजित जांच एवं परामर्श शिविर में वरिष्ठ डाक्टरों की देखरेख में 180 मरीज़ों की जांच की गई और परामर्श के बाद दवाई दी गई। इस दौरान ईसीजी, ब्लड शुगर, यूरिन इन्फेक्शन की जांच की गई। हेल्थ कैंप में डाक्टरों द्वारा बदलते मौसम में साफ-सफाई व खान पान के साथ संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई।
यह भी पढ़ेंः Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया अपराधी ढेर
डाक्टरों ने रोजाना विटमिन और संपूर्ण आहार लेने की सलाह देते हुए नियमित व्यायाम के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. मोहम्मद इरशाद ने बताया कि हास्पिटल में प्रत्येक माह में दो बार निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है, इसमें उन लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जो लोग धनाभाव के कारण समय रहते अपना इलाज नहीं करवा पाते। ऐसे मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी की भी व्यवस्था की गई है।
शिविर में डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद इरशाद, डॉ. संतोष पांडेय, डॉ. दीप्ति योगेश्वर, डॉ. दीपक द्विवेदी, डॉ. काशिफ, डॉ, इरफान, रियाज, अजीम, फैजल, सबीहा, शाहनवाज खान ने शिविर को सफल बनाने में अपना अतुलनीय सहयोग दिया।

