ताज़ा खबर

भक्ति गीत गाकर एडीजी ने गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला अपराध निरोधक समिति ने किया नमन

डीसीपीसी के वार्षिकोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को मिला सम्मान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत के इतिहास में दो अक्टूबर का दिन दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने आजाद भारत को दिशा और आकार देने में जो भूमिका निभाई है, उसको हम नमन करते हैं, उक्त बातें चीफ गेस्ट अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही।

आर्य कन्या इंटर कालेज में आयोजित समारोह में एडीजी प्रेमप्रकाश ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। इस दौरान एडीजी भक्ति गीत गाया, जिसे सभी लोगों ने दोहराया। विशिष्ट अतिथि कवींद्र प्रताप सिंह ने इस आयोजन के लिए समिति का आभार प्रकट किया और विशेष रूप से सचिव संतोष श्रीवास्तव को बधाई दी।

यह भी पढ़ेंः कक्षा चार के छात्र किशन ने सुनाया 75 का पहाड़ा

डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी ने बताया कि जिस तरह से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचार थे, उसी विचार के अनुरूप जिला अपराध निरोधक समिति के लोग समाज में कार्य कर रहे हैं, जो बधाई के पात्र हैं। आर्यकन्या कालेज के चेयरपर्सन पंकज जायसवाल ने कहा, गांधी ने देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को भारत का सबसे शालीन प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का वादा किया।

35 जिलों से आए पदाधिकारी सम्मानितः सम्मान समारोह में पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया/पत्रकार, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति 35 जनपदों के सचिवों/ जेल पर्यवेक्षकों, पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने समारोह में आए हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी अतिथियों, उत्तर प्रदेश से अपराध निरोधक समिति की विभिन्न जनपदों से आए हुए सचिवों एवं पदाधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों, चेयरमैन प्रदेश इकाई का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

डीसीपीसी ने इन्हे किया सम्मानितः सम्मान पाने वालों में अंबिकेश मौर्या, लक्ष्मीशंकर यादव, मोहम्मद अनवर सिद्दीकीपुलिस निरीक्षक राजीव तिवारी, उमेश कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र, उमेश भर, कुमार शंकरम, राजेंद्र, कांस्टेबल जयप्रकाश, रवि गौतम, एवं पदाधिकारियों में प्रेम शंकर गुप्ता अलीगढ़, जय भगवान बुलंदशहर, सुजीत विश्वकर्मा प्रतापगढ़, अशोक सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, कुलदीप धर, शोएब आलम, प्रशांत सिंह, आयुष जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, डॉ वंदना सिंह, भवर सिंह, गणेश मोहन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, सतीश चंद्र मिश्र, मनीष विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र देव मिश्र, रामबाबू सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button